मुंबई. दुनिया में हर इंसान का कोई न कोई हमशक्ल है. बॉलिवुड स्टार्स अनुष्का शर्मा, प्रीति जिंटा, ऐश्वर्या राय, अजय देवगन और शाहरुख खान समेत कई स्टार्स के हमशक्ल की फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. अब करिश्मा कपूर की हमशक्ल की फोटो और वीडियोज वायरल हो रहा है.

करिश्मा कपूर की हमशक्ल का नाम हीना खान है. हीना पाकिस्तान की रहने वाली है. हीना की शक्ल करिश्मा से बिल्कुल मिलती-जुलती है. हीना सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. हीना के इंस्टाग्राम पर 35 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Heenaakh1 (@heenaakh1)

करिश्मा कपूर की शक्ल से मिलती-जुलती होने के कारण फैंस हीना की फोटो और वीडियोज को देखकर हैरान रह जाते हैं. फैंस हीना की फोटो और वीडियोज को खूब प्यार देतें है.

हीना खुद को करिश्मा कपूर की बहुत बड़ी फैन बताती है. हीना करिश्मा के गानों पर हूबहू कॉपी करती है.. करिश्मा अगर अपनी हमशक्ल को देखेंगी तो वे भी हैरान रह जाएगी.