KARNATAKA: चिक्काबल्लापुर जिले के चेलूर थाना क्षेत्र से ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है. कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर जिले में 40 दिन की नवजात बच्ची की संदिग्ध मौत हो गई. यहां एक दादी पर अपनी 40 दिन की नवजात परपोती की हत्या का आरोप लगा है. जब बच्ची की मृत्यु हुई तब वह दादी के साथ अकेली थी. जब बच्ची की मां बेटी के पास पहुंची तो उसने देखा कि वह मर चुकी है. उसने दादी से पूछा कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई तो दादी ने साफ-साफ जवाब नहीं दिया. बच्ची की मां ने अपनी दादी पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस ने FIR दर्ज कर नवजात के मौत के कारण और दादी की भूमिका की जांच शुरू कर दी है.
कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर जिले में एक 40 दिन के नवजात बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद जब मां ने बेटी की मौत की शिकायत पुलिस ने करने की बात कहीं तो दादी ने कहा कि ऐसा करने कोई जरूरत नहीं है. इसके बाद 17 साल की नाबालिग लड़की का शक अपनी दादी पर और भी बढ़ गया. उसने चेलूर थाने में लिखित शिकायत देकर बेटी की मौत के लिए दादी को जिम्मेदार ठहराया है. आरोप है कि दादी, नाबालिग पोती के दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने से नाराज थी. इसी के चलते उसने परपोती की बेटी की हत्या कर दी.
दूसरे धर्म की नाबालिग पोती के हिंदू धर्म के युवक से शादी करने से नाराज दादी ने उसकी नवजात बच्ची की हत्या कर दी. पोती ने अपनी दादी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत अप्राकृतिक मृत्यु (यूडीआर) दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. दादी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस नवजात की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट कर रही है. पुलिस का कहना है कि इसके बाद ही यह साबित हो पाएगा कि दादी ने हत्या की है या नहीं? पुलिस ने हिंदू युवक के खिलाफ नाबालिग युवती से शादी करने पर POSCO एक्ट के तहत FIR दर्ज की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


