Karnataka Assembly election 2023: कर्नाटक में चुनाव प्रचार जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, नेताओं के बोल कड़वे होते जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी को ‘नालायक बेटा’ करार दिया है. पिछले हफ्ते मल्लिकार्जुन ने पीएम मोदी को ‘जहरीला सांप’ कहा था. हालांकि बाद में उन्हें सफाई देनी पड़ी थी.
फिलहाल बीजेपी ने प्रियांक के बयान पर चुटकी ली है. अब एक बार फिर मल्लिकार्जन को अपने बेटे के बयान पर सफाई देनी पड़ी है. वहीं, बीजेपी ने प्रियांक के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
कलबुर्गी में बंजारा समुदाय के बीच दिया विवादित बयान
दरअसल, प्रियांक खड़गे चितापुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वह सोमवार को कलबुर्गी में बंजारा समुदाय के एक कार्यक्रम में थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी कलबुर्गी आए तो उन्होंने यहां के लोगों से कहा कि दिल्ली में बनारस का लाल बैठा है. पीएम ने खुद को बंजारा समाज का बेटा बताया था, लेकिन यह कैसे होगा, अगर बेटा ‘नालायक’ है?
पूरी पार्टी दिवालियापन के दौर से गुजर रही है- जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन के दौर से गुजर रही है. उनकी पार्टी की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कई बार इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है और कभी माफी नहीं मांगी. सबसे बड़ी बात यह है कि उनके अन्य नेता अपने आलाकमान को खुश करने के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. वे नाराज हैं क्योंकि वे कर्नाटक चुनाव हार गए हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रियांक ने ऐसा कुछ नहीं कहा है. उन्होंने गाली देने वाले सांसद के बारे में बात की. प्रियांक ने पीएम मोदी के लिए कुछ नहीं कहा. शब्दों को उनके मुंह में जबरदस्ती न डालें. प्रियांक ने भी अपने बयान पर सफाई दी है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने 28 अप्रैल को पीएम मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि भाजपा की विचारधारा के खिलाफ है.
कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। 10 मई को मतदान होगा. नतीजे 13 मई को आएंगे. 2018 के चुनाव के बाद बीजेपी और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी. इस बार जेडीएस अलग होकर लड़ रही है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
- ‘Jio Coin’ से कैसे बन सकते हैं करोड़पति? जानें पूरी डिटेल्स
- MP Bus Accident: पन्ना में यात्री बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्री घायल, अस्पताल पहुंचे तो इलाज के लिए भटकना पड़ा
- किराए की गाड़ी से काला कारनामाः 50 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, जानिए कहां से आई थी नशे की खेप…
- Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह
- दोस्ती की आड़ में मिटाई हवस: छात्रा को पिलाई शराब, फिर होटल में नशे का फायदा उठाकर लूटी आबरू, सुबह आंख खुलते ही…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक