कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान होगा. चुनाव आयोग आज सुबह साढ़े 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग कर्नाटक में होने वाले तारीखों की घोषणा के साथ यह भी बता सकते हैं कि कितने चरणों में राज्य में वोटिंग कराई जाएगी और इसके रिजल्ट कब आएंगे.

कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 और जदयू ने 37 सीटें जीती थीं. हालांकि, किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. 

कर्नाटक में पिछले 5 साल सियासी तौर पर काफी उथल पुथल रही. 5 साल में तीन बार राज्य में सीएम बदले सबसे पहले कुमार स्वामी ने 23 मई 2018 को सीएम पद की शपथ ली. वे 23 जुलाई 2019 तक सीएम रहे. इसके बाद येदियुरप्पा 26 जुलाई 2019 से 28 जुलाई 2021 तक सीएम रहे. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद 28 जुलाई 2021 को बसवराज मुख्यमंत्री बने. वे राज्य के मौजूद सीएम हैं.