Karnataka Board Exam Viral Answer Sheet: CBSE समेत सभी राज्यों की 10-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं टीचर्स बच्चों की आंसर शीट्स चेक करने में व्यस्त हैं। आंसर शीट्स में टीचर्स को अब आंसर्स के अलावा घूस और परीक्षा में पास करने के लिए अपील लिखे हुए मिले रहे हैं।
कुछ इसी तरह का मामला कर्नाटक बोर्ड परीक्षा से आया है। कर्नाटक बोर्ड की आंसर शीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं क्योंकि स्टूडेंट्स ने इनमें सिर्फ आंसर्स नहीं लिखे हैं। इन आंसर शीट्स में पास करने के लिए 500 रुपये घूस का ऑफर करने के अलावा भावुक अपील तक की है।
कर्नाटक के चिक्कोड़ी में 10वीं बोर्ड की आंसर शीट में 500 रुपए का नोट रखा और लिखा, ‘प्लीज सर, मुझे पास कर दो।’एक दूसरे स्टूडेंट ने कॉपी में लिखा, ‘सर प्लीज मुझे पास कर दीजिए वर्ना मेरी गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ देगी। मेरा प्यार अधूरा रह जाएगा। मेरा प्यार आपके हाथ में है।
रिश्वत का ऑफर आंसर शीट में लिख डाला
एक स्टूडेंट ने स्टाइल में रिश्वत पेश की। उसने 500 रुपए के नोट के साथ कॉपी में लिखा, ‘सर इससे चाय पी लेना और मुझे पास कर देना।’ वहीं एक दूसरे स्टूडेंट ने आगे के लिए भी ऑफर दे दिया। उसने लिखा, ‘सर इस बार पास कर दो। मैं आपको और पैसे दूंगा।’ रिश्वत के अलावा कुछ स्टूडेंट्स इमोशनल अपील भी करते दिख रहे हैं। एक स्टूडेंट ने लिखा, ‘सर प्लीज पास कर दो वर्ना मम्मी-पापा कॉलेज नहीं जाने देंगे।
‘केस कीजिए, हमारी अनुमति की जरूरत नहीं…’, ‘निशिकांत दुबे पर अवमानना याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट
हर वर्ष बोर्ड परीक्षाओं से इल तरह की हरकत करते हैं छात्र
यह कोई पहला मौका नहीं है जब स्टूडेंट्स ने पास होने के लिए इस तरह का कारनामा किया हो। इससे पहले भी बोर्ड की कॉपियों में कई बार पैसे रखे मिलते रहे हैं। स्टूडेंट्स कॉपी में कभी चाय-पानी की बात लिखते हैं तो कभी फ्री लंच की। कई बार स्टूडेंट्स भावुक अपील करते हैं, ‘पास कर दीजिए वर्ना घर वाले शादी करा देंगे।’ तो कई बार गाना, डूडल्स आदि बनाकर आ जाते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक