रायपुर. कर्नाटक में हुए 3 लोकसभा और 2 विधानसभा उपचुनाव में जेडीएस और कांग्रेस ने 4 पर जीत हासिल की है. वहीं शिवमोगा लोकसभा सीट को भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखी है. इस चुनाव परिणाम को कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिदारम्मैया ने ‘दिवाली गिफ्ट’ करार दिया है, वहीं इस जीत के साथ ही कांग्रेस और जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर दिवाली से पहले ही दिवाली मनानी शुरू कर दी है.

दोनों विधानसभा में गठबंधन की जीत

विधानसभा उपचुनाव में जामखांडी सीट पर कांग्रेस के आनंद सिद्दू नैमागौडा ने भाजपा के श्रीकांत कुलकर्णी को 39,480 मतों से पराजित किया. वहीं रामनगर सीट पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने 1 लाख 9 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

शिवमोगा लोस सीट पर भाजपा को मिली जीत

लोकसभा उपचुनाव में शिवमोगा लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बीएस यदुरप्पा के पुत्र बीवाय राघवेंद्र जेडीएस के मधु बंगारप्पा पर 52 हजार से ज्यादा, मांड्या सीट पर जीडीएस के एलआर शिवरामेगौड़ा ने भाजपा के डॉ. सिदारमैय्या पर 3 लाख 24 हजार वोटों के अंतर से और बेल्लारी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी वीएस उगरप्पा ने 2 लाख 43 हजार से अधिक वोटों के अंतर से भाजपा के जे शांता पर जीत हासिल की.