Karnataka CM Siddaramaiah Death News: ‘नहीं रहे CM सिद्धारमैया…’, दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी मेटा इस डिजिटल गलती ने पूरे कर्नाटक में बखेड़ा कर दिया है। स्थिति यह गई कि मेटा को माफी तक मांगनी पड़ गई है। वहीं META की ट्रांसलेशन गलती पर कर्नाटक सीएम पूरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने कंपनी से कन्नड़ से इंग्लिश ट्रांसलेशन बंद करने की मांग की है। चलिए जानते हैं मेटा से कहां हुई चुक जो कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को डिजिटल मृत घोषित कर दिया। क्यों आई ये नौबत.. इन सभी सवालों के जवाब को जानते हैंः-
यह भी पढ़ें: ‘मेरे बॉस का दिमाग प्रेशर लेने के लिए नहीं बना है…’, अमेरिका-NATO की टैरिफ धमकियों की भारत ने धज्जियां उड़ाई, कहा- हमें मत सिखाए ऑयल और गैस किससे खरीदना है
दरअसल दरअसल 15 जुलाई को सिद्धारमैया ने X पर एक्ट्रेस बी सरोजा देवी के निधन पर शोक संदेश पोस्ट किया था। यह पोस्ट कन्नड़ में किया गया था। उन्होंने कन्नड़ भाषा में लिखी इस पोस्ट में अभिनेत्री के निधन पर संवेदना जताई थी।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को हुई ‘क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी’ बीमारी, अमेरिकी राष्ट्रपति की हेल्थ रिपोर्ट से मचा हड़कंप, जानें यह कितना खतरनाक है और कैसे होता है?
पोस्ट पर ही इंग्लिश में ट्रांसलेशन का फीचर था। इसे क्लिक करने पर लिखा आया कि कर्नाटक CM सिद्धारमैया का निधन हो गया है। मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन टूल ने इसका अंग्रेजी में अनुवाद करते समय भारी चूक कर दी। पोस्ट का अंग्रेजी में अनुवाद कुछ इस तरह किया गया… Chief Minister Siddarmaiah Passed away Yesterday…
यह भी पढ़ें: जीजा-साली काम-वासना में लिप्त थे, बेडरूम में घुस आया पति, माफी मांगने पैरों पर गिरी और…, जिसने भी सुनी ये घटना, सिहर उठा
मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन टूल की गलती पर सिद्धारमैया भड़क गए और इस गड़बड़ी पर नाराजगी जताते हुए इसमें तत्काल सुधार की मांग की। सिद्धारमैया ने मेटा को टैग करते हुए कहा कि मेटा प्लेटफॉर्म्स पर कन्नड़ कंटेंट का दोषपूर्ण ऑटो-ट्रांसलेशन तथ्य बिगाड़ रहा है और यूजर्स को गुमराह कर रहा है। आधिकारिक संवाद में यह बेहद खतरनाक हो सकता है। मेरी मीडिया सलाहकार ने इसमें तत्काल सुधार का आग्रह करते हुए औपचारिक रूप से पत्र भी लिखा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी, पाकिस्तान को करारा झटका दिया
16 जुलाई: मेटा को लेटर भेजा गया, कहा- ऑटो ट्रांसलेशन बंद करें
इस संबंध में सिद्धारमैया के मीडिया सलाहकार केवी प्रभाकर ने मामले में 16 जुलाई को मेटा को ईमेल भेजकर इस मामले में चिंता जताई। उन्होंने मेटा से कन्नड़ भाषा के लिए ऑटो ट्रांसलेशन फीचर को अस्थाई रूप से बंद करने की मांग की। कहा गया था कि जब तक इस टूल की सटीकता सुनिश्चित ना की जाए, इसे अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें: कौन हैं शुभांशु शुक्ला की पत्नी कामना शुक्ला? क्या करती हैं? कहां हुई थी दोनों की मुलाकात? कब हुई शादी? जानें इन सभी सवालों के जवाब
17 जुलाई: X ने गलती सुधारी, पोस्ट पर ऑटो ट्रांसलेशन सही किया
X अपने प्लेटफार्म पर कन्नड़ कंटेंट को ऑटो ट्रांसलेट करके तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है। इससे यूजर्स गुमराह हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। मेटा से कन्नड़ ऑटो-ट्रांसलेशन पर तब तक रोक लगाने का भी आग्रह किया जब तक कि वह इसमें और सुधार नहीं कर लेता। हालांकि सीएम की आपत्ति दर्ज कराने के बाद मेटा ने ट्रांसलेशन में सुधार कर लिया।
यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक