Karnataka: Deputy CM शिवकुमार का यह बयान कांग्रेस आलाकमान की बैठक के बाद आया है. कर्नाटक संकट पर शनिवार को दिल्ली में Sonia Gandhi के आवास पर 2 घंटे तक कांग्रेस अलाकमान की बैठक हुई थी. जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल शामिल थे.कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में बीते कुछ हफ्तों से नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है.चर्चा है कि कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद ‘Rotational CM Formula’ पर सिद्धारमैया को CM बनाया गया था. ढाई साल बाद डीके शिवकुमार को CM बनाने की बात हुई थी. ढाई साल पूरा होने पर शिवकुमार गुट के कई नेता राज्य में सत्ता की कमान डीके को देने की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर सिद्धारमैया कभी पूरे पांच साल बजट पेश करने की बात करते दिखे हैं तो कभी फैसला आलाकमान को लेना है, यह बयान देते दिखे हैं. 

डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि मैं हमेशा एक बात कहता हूं. ईश्वर न तो वरदान देता है और न ही श्राप, वह केवल अवसर देता है. हम उन अवसरों का क्या उपयोग करते हैं, यही वास्तव में महत्वपूर्ण है. हमारा जन्म हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना पूरी तरह से हमारे हाथ में है. और यही वह कार्य है जिसे आज हमारी सरकार आगे बढ़ा रही है.

डीके शिवकुमार ने इन बयानों में किसी का नाम नहीं लिया, नेतृत्व बदलने की खुले तौर पर बात भी नहीं की. लेकिन उन्होंने बड़ा संदेश दे दिया कि आने वाले समय पर राज्य में बड़ा बदलाव होगा. डीके के इस बयान का मतलब राज्य में नेतृत्व परिवर्तन से जोड़कर देखा जा रहा है. अब देखना है कि आगे क्या होता है?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m