Karnataka CM Siddaramaiah Violates Traffic Rules: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस साल सात बार ट्रैफिक नियम तोड़ा है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर CM सिद्धारमैया पर 2500 रुपए जुर्माना लगाया है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) की कैमरों में ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए कैद हुए हैं। हर बार टैफिक नियम तोड़ने की वजह सीट बेल्ट नहीं पहनना रहा। लिहाजा कुल 2,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सिद्धारमैया जुर्माने की रकम भर दी है।

जानकारी के मुताबिक, 6 बार मुख्य रूप से यह नियम तोड़ा गया कि मुख्यमंत्री अपनी आधिकारिक कार की फ्रंट सीट पर बैठे हुए सीट बेल्ट नहीं पहने थे। यह उल्लंघन शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर ITMS में रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, जुलाई में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक्सप्रेसवे पर निर्धारित गति सीमा से ज्यादा गाड़ी दौड़ाने पर जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m