नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा दिल्ली के दौरे पर हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान येदियुरप्पा ने पद से इस्तीफा देने की बातों को सिरे से खारिज कर दिया.
बीएस येदियुरप्पा के दिल्ली दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपने पद से इस्तीफे की पेशकश पार्टी अध्यक्ष से कर सकते हैं. लेकिन जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने इस्तीफा देने की बात को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि नड्डा से उनकी चर्चा कर्नाटक में पार्टी के विकास को लेकर हुई. उनकी मेरे बारे में अच्छी राय है. मैं पार्टी दोबारा राज्य में सत्ता में आए इसके लिए काम करुंगा.
इसके पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई चर्चा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने राज्य में विकास को लेकर चर्चा हुई. अगस्त में मैं दोबारा आऊंगा. इस्तीफे की खबरों का कोई महत्व नहीं है.
वहीं अंदरखाने में चल रही चर्चाओं के मुताबिक, येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले अपने बेटे-बेटियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की शर्त रखे हुए हैं. इस पर आलाकमान के सामने असमंजसता बनी हुई है. येदियुरप्पा को बिना नाराज किए पार्टी उनसे पद से इस्तीफा चाहती है, लेकिन उनकी शर्त को मानना भी डेढ़ी खीर लग रही है.