कर्नाटक डेवलपमेंट प्रोग्राम (KDP) की मीटिंग में सोमवार को कांग्रेस एमएलसी भीमराव पाटिल और बीजेपी विधायक सिद्दू पाटिल के बीच मारपीट हुई। आरोप है कि भीमराव ने सिद्दू को मुक्का मारा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बिदर में यह मीटिंग वन भूमि पर कब्जे को लेकर थी। वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते और उंगली उठाते दिख रहे हैं। करीब 3 मिनट तक दोनों एक-दूसरे को गाली गलौज करते रहे। मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस और वहां मौजूद लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा। मंत्री ईश्वर खंद्रे ने मामला शांत कराया।

कांग्रेस MLC बोले- तुम होते कौन हो पूछने वाले?

मीटिंग के दौरान बीजेपी विधायक सिद्धू पाटिल ने एमएलसी पर हुमनाबाद में जंगल की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। एमएलसी ने जवाब में कहा- तुम कौन होते हो पूछने वाले? इसी के बाद विवाद बढ़ गया। दोनों नेता पहले भी आपस में भिड़ चुके हैं। इससे पहले भी कई कार्यक्रमों में दोनों में तीखी बहस हुई थी।

बल्लारी में बवाल के बाद एक्शन में सिद्दारमैया सरकार

कर्नाटक के बल्लारी में मचे घमासान के बाद सिद्दारमैया सरकार एक्शन में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बल्लारी जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) पवन नेज्जूर को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, बल्लारी में भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी और कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के समर्थकों के बीच बैनर लगाने को लेकर गुरुवार को झड़प हो गई जिसके बाद इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बढ़ाई गई।

घटना की जांच के आदेश

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि बल्लारी जिले के पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मैं भाजपा को जवाब नहीं देना चाहता… मैंने एसपी को इसलिए सस्पेंड किया, क्योंकि वह मौके पर मौजूद नहीं थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जांच पूरी होने तक कार्रवाई जारी रहेगी।

हिसंक झड़प में एक की मौत

पुलिस ने बताया कि भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी और कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के समर्थकों के बीच बैनर लगाने को लेकर कथित तौर पर झड़प होने के एक दिन बाद बल्लारी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, इस घटना में गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m