Karnataka Election Hot Seats Result 2023: कांग्रेस ने कर्नाटक में कमाल किया है. 224 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुछ ऐसे चेहरे थे, जिनकी जीत हार पर सभी की निगाहें टिकी थीं. लिस्ट लंबी है, लेकिन हम पांच वीआईपी सीटों की बात कर रहे हैं. इन चेहरों में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार तक कई दिग्गज शामिल थे.

चुनाव के नतीजे कमोबेश सामने आ चुके हैं. कांग्रेस को 103 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, 33 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 50 सीटों पर जीत हासिल की है और 14 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने अब तक कुल वोट शेयर का 43.11% हासिल किया है. आइए जानते हैं कर्नाटक की हॉट सीटों का क्या हुआ? कौन जीता और कौन हारा?

ये हैं वो पांच हॉट सीट्स-

सीट- शिगांव
बसवराज बोम्मई – बीजेपी (जीता)
यासिर अहमद खान पठान – कांग्रेस (हारे)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव सीट से चुनाव जीत लिया है. लगातार तीन बार चुनाव जीतकर वे चौथी बार विधायक बने हैं. उन्होंने कांग्रेस के इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान को हराया है.

सीट-वरुण
सिद्धारमैया – कांग्रेस (जीता)
वी सोमन्ना- बीजेपी (हारे)

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कर्नाटक सरकार में मंत्री वी सोमन्ना को हराया है.

सीट- कनकपुरा
डीके शिवकुमार- कांग्रेस (जीता)
आर अशोक – बीजेपी (हारे)

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार में मंत्री रहे आर अशोक को हराया है.

सीट- चन्नाचट्टान
एचडी कुमारस्वामी – जेडीएस (विजेता)
सीपी योगेश्वर- बीजेपी (हारे)

पूर्व सीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी चन्नाचट्टान से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सीपी योगेश्वर को हराया है.

सीट- अठानी
लक्ष्मण सावदी – कांग्रेस (विजेता)
महेश कुमाथल्ली – भाजपा (हारे)

अठानी सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने चुनाव से पहले भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने बीजेपी के महेश कुमाथल्ली को हराया है.

Basavaraj Bommai
Basavaraj Bommai

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus