karnataka Election Result 2023. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना (karnataka Election Result 2023) जारी है. जिसमें कांग्रेस को लगातार बढ़त मिल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 115 पर पहुंच गई है. वहीं भाजपा 73 और जेडीएस 29 सीटों पर कब्जा कर पाई है. वहीं 5 सीट अन्य के खाते हैं गई है. कांग्रेस को 43.1%, भाजपा को 36.2% और जेडीएस को 12.8% वोट मिलते दिख रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है. कांग्रेस ने कर्नाटक में 10 से ज्यादा चार्टड प्लेन बुक किए हैं. रुझान देख कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को बेंगलुरु बुलाया है. जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों को लाने के लिए इन हेलीकॉप्टरों की बुकिंग की गई है.
अब परिणाम भी समाने आने लगे हैं. कर्नाटक के मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई जीत गए हैं. वहीं कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस को मिल रहे बहुमत को देखते हुए अब पार्टी सेफ साइड खेलती नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने अपने विधायकों को बेंगलुरु पहुंचने को कहा है. जानकारी मिली है, कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है. दूसरी ओर ये भी जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है. वहीं जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा या कांग्रेस किसी भी पार्टी ने उनसे संपर्क नहीं किया है.
जीत का जश्न
इधर कांग्रेस की जीत से आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर झंडा लहराया. वहीं बेंगलुरु में कांग्रेस के समर्थक माउंट कार्मेल कॉलेज में जश्न मना रहे हैं. AICC मुख्यालय के बाहर भी कांग्रेस समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है. कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं.
बड़े चेहरों की स्थिति
कर्नाटक के रण में अगर बड़े चर्चित चेहरों की बात करें तो इस बार चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता भी हैं. खुद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मैदान में थे. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं. वहीं राज्य के 6 मंत्री चुनावी मुकाबले में पीछे चल रहे हैं. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने 15,098 वोटों की स्पष्ट बढ़त हासिल कर ली है. विपक्षी नेता सिद्दारमैया ने 1224 मतों की बढ़त बना ली है. वहीं सोमन्ना, जो चामराजनगर सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस उम्मीदवार पुत्तरंगा शेट्टी से 9,000 मतों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार बी.आर. यावगल नवलगुंड सीट पर 544 मतों से आगे चल रहे हैं.
कर्नाटक मौजूदा सीएम सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव से जीत गए हैं. कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (कांग्रेस) ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (कांग्रेस), मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़ सीट से पीछे चल रहे हैं. जेडीएस नेता कुमारस्वामी चन्नापटना से आगे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक