Karnataka Election Result 2023 : कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस की इस बड़ी जीत को लेकर पार्टी के बड़े नेता सहित देश के विपक्षीय नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही ममता बनर्जी ने भी बयान दिया है. तो वहीं सीएम बसवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बयान दिया है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी जीत की बधाई
पीएम ने बधाई देते हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे.
ममता बनर्जी ने बताया कल के लिए सबक…
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) में सत्ताधारी बीजेपी की हार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कल के लिए सबक करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘बदलाव के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम!! क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति परास्त हुई!! जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जिताना चाहते हैं, तो हावी होने के लिए कोई केंद्रीय डिजाइन उनकी इच्छा को दबा नहीं सकता: यह कहानी की सीख है, कल के लिए सबक…’
यह देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत- प्रियंका
कांग्रेस की बड़ी जीत पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने राज्य की जनता का धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. ये आपके मुद्दों की जीत है. ये कर्नाटक की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है. ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं। आप सबकी मेहनत रंग लाई. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटक की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी. जय कर्नाटक, जय कांग्रेस.’
वीडियो में देखिए क्यों हारी बीजेपी-
सीएम बोम्मई ने ली जिम्मेदारी, कहा- इसके कई कारण…
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई(Basavaraj Bommai) ने विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ‘मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं. इसके कई कारण हैं. हम सभी कारणों का पता लगाएंगे और संसदीय चुनावों के लिए एक बार फिर से पार्टी को मजबूत करेंगे.’
जनता के फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करता हूं- येदियुरप्पा
भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर कहा कि भाजपा के लिए हार-जीत कोई नई बात नहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं को इन नतीजों से घबराने की जरूरत नहीं है. हम इस हार के बारे में आत्मनिरीक्षण करेंगे. मैं राज्य की जनता के इस फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करता हूं.
भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता ने बीजेपी को सत्ता से किया बाहर- पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट(Sachin Pilot) ने कहा कि ‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत होने पर कर्नाटक की जनता, कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. भाजपा के असीमित एवं बेलगाम भ्रष्टाचार से त्रस्त कर्नाटक की जनता ने भाजपा के कुशासन एवं अलोकतांत्रिक नीतियों को नकार कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है.’
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जीत से हुए गदगद
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला को बेंगलुरु में मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.