Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है. वहीं बड़ी जीत की ओर कांग्रेस की रफ्तार तेज होती जा रही है. कांग्रेस कल विधायक दल की मीटिंग करेगी, जहां CM चेहरे को लेकर (Karnataka Election Result 2023) चर्चा हो सकती है. खबर है कि डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बीच कुर्सी को लेकर खींचतान मचेगी, लेकिन सियासी गलियारे में चर्चा है कि डीके शिवकुमार के सिर पर कर्नाटक की ताज सज सकती है.

कांग्रेस कल करेगी विधायक दल की बैठक

कांग्रेस में कर्नाटक सरकार का गठन लगभग तय माना जा रहा है. इसे देखते हुए पार्टी (Karnataka Election Result 2023) ने रविवार सुबह बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई है. बैठक में कांग्रेस सरकार बनाने पर मंथन कर सकती है. विधायकों के लिए रिजॉर्ट भी बुक कर लिए गए हैं.

कर्नाटक की हार, पीएम की हार: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अपना चेहरा सामने रखकर वोट मांगा, तो इस तरह से यह प्रधानमंत्री की हार है. अब आप देख सकते हैं कि बजरंग बली किसके साथ हैं. बजरंग बली के गदा ने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है (Karnataka Election Result 2023) और बीजेपी का खात्मा हो गया.

नतीजों पर क्या बोले जयराम रमेश ?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कर्नाटक में (Karnataka Election Result 2023) आए नतीजों से साफ है कि कांग्रेस की जीत होने वाली है और पीएम की हार हुई (Karnataka Election Result 2023) है.

लोगों के बीच पहचान नहीं बना सके: सीएम बोम्मई

हार स्वीकार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बावजूद हम अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं. अंतिम परिणाम आने के बाद आइए एक विस्तृत विश्लेषण करते हैं। हम इन परिणामों को लोकसभा चुनाव में वापसी करने के अपने प्रयासों के हिस्से के रूप में लेते हैं।

किसे कितने प्रतिशत वोट मिले ?

चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस को अब तक 42.93% वोट शेयर मिल चुका है. बीजेपी को 36.17% और जेडीएस को 12.97% वोट शेयर मिला था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus