
रायपुर. सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ बेंगलुरू में इनकम टैक्स के मामले में दर्ज अपराध पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है. सूर्यकांत तिवारी के वकील फैजल रिजवी के मुताबिक अदालत ने सूर्याकांत तिवारी के खिलाफ दर्ज किए गए मामले में राहत दी है. इससे अब छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई से सूर्यकांत तिवारी की मुश्किलें कम होने की उम्मीद जताई जा रही है.
दरअसल, सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ बेंगलुरू में इनकम टैक्स के मामले में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद इसी शिकायत के आधार पर ईडी ने अपराध दर्ज करते हुए छत्तीसगढ़ में सूर्यकांत तिवारी के ठिकानों पर रेड मारी थी. अब कर्नाटक हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई कमजोर पड़ सकती है. इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि अब सूर्यकांत तिवारी के वकील स्पेशल कोर्ट में उनकी गिरफ्तारी को लेकर राहत की मांग कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :
- Niti Ayog की चौंकाने वाली रिपोर्ट: कर्ज लेकर शौक पूरे कर रहीं महिलाएं, जानिए 5 साल में सबसे ज्यादा किस राज्य की महिलाओं ने लिया कर्ज ?
- दिल्ली हाईकोर्ट से ओलंपिक विजेता सुशील कुमार को बड़ी राहत, सागर धनखड़ हत्याकांड में मिली जमानत
- CCTV में कैद हुई अजीबोगरीब चोरी: बाइक चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, पेट्रोल खत्म हुआ तो दूसरा वाहन चुराकर हुए फरार
- पूर्व राज्यसभा सदस्य के नाती पर धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
- Rajasthan News: जयपुर बना क्राइम कैपिटल, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े