Karnataka: कनार्टक में 48 नेताओं को हनी ट्रैप (Honey Trap) किए जाने के मामले में शुक्रवार (21 मार्च 2025) को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच BJP विधायक विधानसभा के वेल में प्रवेश कर स्पीकर की कुर्सी पर पेपर उछाले. हंगामा बढ़ता देख मार्शलों ने मोर्चा संभाला और बीजेपी विधायकों को कंधों में टांग कर सदन से बाहर निकाला. विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए विधायक डोड्डनगौड़ा पाटिल, अश्वथ नारायण, मुनिरत्न समेत 18 बीजेपी विधायकों को 6 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है.

‘सनी लियोनी और तमन्ना भाटिया की वजह से ठगे जा रहे भारतीय’, ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जानें SC ने क्या कहा?

कर्नाटक के नेताओं को हनी ट्रैप किए जाने के मामले में शुक्रवार को भी कर्नाटक विधानसभा में भी जमकर बवाल हुआ. हंगामे के दौरान कुछ बीजेपी विधायक स्पीकर के वेल तक जा पहुंचे. विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच.के. पाटिल ने विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित करने संबंधी विधेयक पेश किया. सदन में विधेयक पारित कर 18 बीजेपी विधायकों को निलंबित कर दिया गया है.

रक्षा सचिव राजेश कुमार को बड़ी राहत, एनपीसी पदोन्नति मामले में लोकपाल की कार्रवाई पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

माशलों ने बीजेपी विधायकाें को निकाला बाहर

भाजपा के 18 विधायकों के निलंबन पर कर्नाटक सरकार में मंत्री एमबी पाटिल ने कहा, “सदस्यों का इस तरह से व्यवहार करना पूरी तरह से अनुचित है. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में सभी संभव उल्लंघन किए. यह(निलंबन) 100% उचित है.” हंगामे के बाद बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने कंधों में उठाकर सदन से बाहर निकाला. इसका वीडियों भी सोशल मीडिया में सामने आया है.

राज्यसभा में अमित शाह की स्पीच: आतंकवाद पर गृहमंत्री बोले- पहले सरकार भूल जाती थी हमने पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया

हनी ट्रैप पर विधानसभा में हंगामा

बता दें कि कर्नाटक सरकार में मंत्री केएन राजन्ना ने गुरुवार (20 मार्च 2025) को सदन में कहा था कि केंद्रीय नेताओं समेत कम से कम 48 नेता हनी ट्रैप में फंस चुके हैं. मंत्री राजन्ना ने जोर देकर कहा कि यह मुद्दा किसी एक पार्टी तक सीमित नहीं है. इसी के विरोध में शुक्रवार को बीजेपी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया.

भारत से ज्यादा खुश पाकिस्तान और नेपाल के लोग: वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश, जानें भारत का स्थान

यह विधायकों के खिलाफ साजिश- बीजेपी

विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक आर अशोक ने कहा, “यह जनता के लिए काम करने वाले विधायकों के खिलाफ बड़ी साजिश है. अपने एजेंडे के लिए कुछ लोग यह (हनी ट्रैप) कर रहे हैं.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m