Kaliya Row In Karnataka Politics: कर्नाटक में CM सिद्धारमैया के मंत्री और कांग्रेस नेता जमीर अहमद खान ( Zameer Ahmed Khan) ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy ) पर नस्लीय टिप्पणी की है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए जमीर अहमद ने कुमारस्वामी को “कालिया कुमारस्वामी” (Kaliya Kumaraswamy) कह डाला। इसके बाद जेडीएस (JDS) ने भी पलटवार किया है। जेडीएस ने इसे नस्लीय टिप्पणी करार देते हुए जमीर अहमद से इस्तीफा मांगा है। भाजपा ने जमीर अहमद के बयान की आलोचना की है।
जेडीएस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जमीर अहमद ने चन्नपटना उपचुनाव प्रचार के दौरान नस्लीय गालियों का इस्तेमाल किया। पार्टी ने कांग्रेस और सीएम सिद्धारमैया से जमीर अहमद से इस्तीफा लेने की मांग की है। जेडीएस ने इसे नस्लवादी टिप्पणी करार देते हुए कांग्रेस से पूछा कि क्या पार्टी मल्लिकार्जुन खरगे को भी यही कहेगी, क्योंकि वह भी कन्नड़ हैं।
बता दें कि जमीर अहमद हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दलबदलू नेता सीपी योगेश्वर के बारे में बात कर रहे थे। जमीर अहमद ने कहा, ‘कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ मतभेदों की वजह से वह (सीपी योगेश्वर) बीएसपी में चले गए। निर्दलीय चुनाव लड़ा और कोई विकल्प न होने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए क्योंकि वह जनता दल के साथ नहीं जाना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि “कालिया” कुमारस्वामी भाजपा से ज़्यादा ख़तरनाक हैं। अब यह हमारी पार्टी के उम्मीदवार सीपी योगेश्वर की घर वापसी है।
JDS ने कि जमीर अहमद को बर्खास्त करने की मांग
कुमारस्वामी की पार्टी JDS ने मंत्री जमीर अहमद के बयान की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहाकि मंत्री जमीर अहमद ने उपचुनाव प्रचार के दौरान नस्लीय गालियों का इस्तेमाल किया है। केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी को उन्होंने “कालिया कुमारस्वामी” (काला कुमारस्वामी) कहकर अपमानित किया है। ऐसा करके उन्होंने काले लोगों का नस्लीय अपमान किया है और नस्लीय भेदभाव किया है। उनके मुंह से निकले ये नस्लीय घृणा वाली टिप्पणी क्षमा करने लायक नहीं है। जेडीएस ने आगे कहा कि राज्य के लोग आपके अपमानजनक शब्दों और काले रंग के लोगों के प्रति आपकी नकारात्मक मानसिकता का उचित जवाब देंगे। साथ ही कांग्रेस से मंत्री ज़मीर अहमद को बर्खास्त करने की मांग की।
पित्रोदा ने भी दिया था इसी तरह का बयान
इससे पहले, लोकसभा चुनाव के दौरानइंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने भी रंगभ यह कहकर एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था कि पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं। विवादित बयानबाजी के बाद बुरी तरह घिरे सैम पित्रोदा को बाद में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें