Karnataka Politics: कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के बीच ‘सीएम कुर्सी पर नाटक’ एक बार फिर शुरू हो गया है। इसी बीच हफ्तेभर पहले ही सबसे अधिक समय तक कर्नाटक की बागडोर संभालने वाले मुख्यमंत्री का नया रिकॉर्ड सेट करने वाले सिद्धारमैया भी अब कुर्सी को लेकर खींचतान के बीच आर-पार के मूड में आ गए हैं। सिद्धारमैया ने हर रोज हो रहे नए कनफ्यूजन को लेकर कांग्रेस आलाकमान से स्थिति स्पष्ट करने की डिमांड की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम सिद्धारमैया ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कहा है कि हर रोज नया कनफ्यूजन हो रहा है। इस बार ठोस सॉल्यूशन निकालें।
बता दें कि पिछले दो महीने से कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच खींचतान चल रही है। राज्य में इस बात की अटकलें तेज हैं कि सिद्धारमैया को हटाकर शिवकुमार को सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि, सिद्धारमैया बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को विदेश दौरे से सीधे कर्नाटक पहुंचे। मैसूरु में उनका एक भव्य कार्यक्रम हुआ। राहुल की अचानक एंट्री से कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलें और तेज हो गईं हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सीएम सिद्धारमैया ने राहुल गांधी से स्थिति स्पष्ट करने की डिमांड की है। सिद्धारमैया का कहना है कि मुख्यमंत्री के मुद्दे पर हर रोज नया-नया कनफ्यूजन हो रहा है। मैं कैबिनेट का विस्तार भी करना चाहता हूं। उन्होंने आलाकमान से यह भी कहा है कि मुझे नई नियुक्तियां करने की भी जरूरत है। सिद्धारमैया ने राहुल गांधी से सॉल्यूशन की डिमांड की है, जिससे कनफ्यूजन की स्थिति समाप्त हो।
विधायकों के बयान के बारे में नहीं है सीएम को जानकारी
इस मामले पर पार्टी के कुछ विधायकों द्वारा हाल ही में की गई टिप्पणियों पर उन्होंने कहा कि उन्हें स्थिति की पूरी जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि इस मुद्दे पर बोलने का अधिकार सिर्फ उन्हें या उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को है। सिद्धारमैया ने कहा कि मीडिया इस विषय पर विधायकों से कहीं ज्यादा चर्चा कर रहा है। आखिर में, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में पार्टी हाईकमान का फैसला अंतिम होगा और सभी उसका पालन करेंगे।
कुर्सी को लेकर दो महीने से चल रहा बवाल
बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार के ढाई साल 20 नवंबर को पूरे हो गए थे और इसके बाद कर्नाटक कांग्रेस में कुर्सी की खींचतान नए सिरे से तेज हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई थी कि कांग्रेस नेतृत्व को दखल देना पड़ा था। सिद्धारमैया समर्थक भी कांग्रेस नेतृत्व से कनफ्यूजन दूर करने की डिमांड करते रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


