कर्नाटक के कलबुर्गी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में राज्य के सीनियर IAS अधिकारी महंतेश बिलगी सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। महंतेश बिलगी कर्नाटक स्टेट मिनरल्स कॉर्पोरेशन (KSMC) में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब वे अपने परिवार के साथ रामदुर्ग से कलबुर्गी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

गौनाली क्रॉस के पास पलटी कार

जानकारी के मुताबिक सीनियर आईएएस अधिकारी महंतेश बिलगी अपने भाई और एक अन्य शख्स के साथ बेलगावी जिले के रामदुर्ग से कलबुर्गी में पारिवारिक शादी में शामिल होने जा रहे थे। बताया जाता है कि इस दौरान जेवरगी तालुक में गौनाली क्रॉस के पास उनकी गाड़ी के आगे अचानक एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के क्रम में ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई। इस दुर्घटना में महंतेश बिलगी, उनके भाई शंकर बिलगी और ईरन्ना शिरासांगी की मौत हो गई।

डीके शिवकुमार ने जताया शोक

सीनियर आईएएस अधिकारी महंतेश बिलगी की मौत की खबर मिलते ही तमाम प्रशासनिक हलके में मातम पसर गया। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करके महंतेश बिलगी की मौत पर दुख जताया है।

जानकारी के मुताबिक आईएएस अधिकारी महंतेश बिलागी के भाई शंकर बिलागी और एरन्ना शिरासांगी को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। जबकि आईएएस अधिकारी महंतेश बिलागी को कलबुर्गी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। जैसे ही उनकी मौत की खबर फैली, IGP शांतनु सिन्हा और कलबुर्गी के डिप्टी कमिश्नर समेत सीनियर अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे।

2012 बैच के आईएएस अधिकारी थे महंतेश

महंतेश बिलागी का जन्म 27 मार्च, 1974 को हुआ था और वे 2012 बैच के कर्नाटक कैडर अधिकारी थे। वे कर्नाटक स्टेट मिनरल्स कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। इससे पहले वे BESCOM के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके थे। उन्होंने दावणगेरे और उडुपी जैसे जिलों में भी बतौर आईएएस ऑफिसर काम किया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m