बेंगलुरु। कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह 7 बजे से वोटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. उपचुनाव के नतीजे 9 दिसंबर को आएंगे. ये उपचुनाव राज्य में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की किस्मत तय करेगा. इस सरकार को कम से कम 6 सीटों पर जीत बहुत जरूरी है. उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. 15 सीटों पर कुल 165 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 126 निर्दलीय और केवल 9 महिला प्रत्याशी हैं.
कर्नाटक में राजनीतिक हलचलों का सिलसीला लंबे समय से चल रहा है. यहां कांग्रेस और जदएस के 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के बाद 225 सदस्यीय विधानसभा की मौजूदा संख्या 208 में है. वर्तमान में भाजपा के विधायकों की संख्या 105 है. इसमें एक निर्दलीय भी है. कांग्रेस के 66 और जदएस के 34 विधायक हैं. इसके अलावा बसपा का एक, एक नामित और एक विधानसभा अध्यक्ष हैं. 15 सीटों पर चुनाव के बाद विधानसभा की क्षमता 223 हो जाएगी. ऐसे में भाजपा को बहुमत के लिए 111 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा. सत्ता पक्ष और विपक्ष की संख्या एक समान होने पर विधानसभा अध्यक्ष वोट कर सकते हैं। हालांकि दो सीटें मस्की और आरआर नगर पर चुनाव नहीं कराया जा रहा है.
आपको बता दें कि कर्नाटक में उपचुनाव यहां की अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, के.आर. पेटे, हुनसूर सीटों पर हो रहे हैं.