हकिमुददीन नासिर, महासमुंद। प्लांट में हुए हादसे में 50 प्रतिशत झुलसे मजदूर के परिजनों को प्रबंधन ने पूर्ण स्वस्थ होने तक इलाज कराने, इलाज के दौरान प्रति माह वेतन देने और पूर्ण स्वस्थ होने पर शारीरिक योग्यता के अनुसार कार्य देने का वादा किया था, लेकिन दो माह तक अस्पताल का खर्चा देने के बाद प्लांट प्रबंधन अपने वादे से मुकर गया, यहां तक प्रबंधन ने आज तक हादसे की जानकारी पुलिस को भी नहीं दी है. इसे भी पढ़ें : एयर स्ट्रिप मामले में बढ़ी बालको और सीएसईबी प्रबंधन की मुश्किलें, कलेक्टर ने जांच समिति का किया गठन…

बात हो रही है महासमुंद जिला मुख्यालय से 13 किमी की दूरी पर ग्राम कौवाझर स्थित करणी कृपा करणी पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की. प्लांट में आसपास के गांव के अकुशल श्रमिक भी काम करते हैं. उन्हीं में से एक यश साहू है, जो प्लांट मे बतौर हेल्पर कार्य करता था.

यश साहू प्लांट में काम करके अपनी विधवा मां और छोटे भाई का भरण-पोषण करता था, लेकिन 25 जून 2024 को प्लांट में काम करने के दौरान क्लिन (भट्ठी) में विस्फोट होने से वह 50 प्रतिशत झुलस गया. प्लांट प्रबंधन ने पुलिस को हादसे की जानकारी दिए बिना ही घायलों को स्थानीय अस्पताल लाया, जहां से यश को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया.

यश साहू के परिजनों का कहना है कि प्लांट प्रबंधन ने यश को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही वादा किया कि यश जब तक पूर्ण रुप से स्वस्थ नहीं हो जाता इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे. इसके साथ जब तक यश ठीक नहीं हो जाता, तब तक पैसा दिया जाएगा और ठीक हो जाने के बाद शारीरिक क्षमता के अनुसार कार्य दिया जाएगा, लेकिन प्रबंधन ने मात्र दो महीने यश का इलाज कराया, और जब यश साहू डिस्चार्ज होकर घर आ गया तो इलाज का पैसा देना बंद कर दिया.

यश अभी भी पूर्ण रुप से स्वस्थ नहीं है. चिकित्सक यश के पूर्णत: स्वस्थ होने में एक वर्ष का समय लग जाने की बात कह रहे हैं. यश अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य है, और ऐसी हालात में कहीं दूसरी जगह भी काम नहीं कर सकता है. ऐसे में उसके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट आ गया है.

यश साहू ने बताया कि उसने कई बार प्लांट प्रबंधन से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. आखिरी में थक कर यश ने विधायक के साथ थाने में शिकायत की है. वहीं पीड़ित की मां का कहना है कि प्लांट प्रबंधन वादा करके भी मुआवजा नहीं दे रही है. यही स्थिति रही तो आत्महत्या करने की नौबत आ जाएगी.

करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन ने सूचना पुलिस को नही दी न ही कोई जानकारी प्रशासन को दी. बावजूद इसके पीड़ित को मुआवजा देने के बजाय मुकर गयी. यश साहू के प्रकरण में लल्लूराम डॉट कॉम ने प्लांट प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए प्लांट पहुंची, जहां कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में प्लांट प्रबंधन के द्वारा सूचना पुलिस को नहीं देने पर प्रथम दृष्टिया प्लांट प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.