लखनऊ. पदमावत के निर्माताओं के लिए एक अच्छी खबर है. फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोले करणी सेना ने यूपी के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अब पदमावत देखने को अपनी सहमति दे दी है.
भले ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया हो कि राज्य 25 जनवरी को अपने अपने यहां के सिनेमाघरों में फिल्म को प्रदर्शित होने से नहीं रोक सकते. इसके बावजूद भी करणी सेना के तेवरों में कोई कमी नहीं आई. इस बीच राजपूत संगठन करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. योगी से मुलाकात के बाद कालवी ने एक बड़े बयान में कहा कि वे पद्मावत देखने के लिए तैयार हैं लेकिन भंसाली ने अभी उन्हें फिल्म दिखाने की तारीख नहीं बताई है.
कालवी ने कहा कि भंसाली ने फिल्म देखने के लिए उन्हें निमंत्रण दिया है लेकिन उन्होंने तारीख नहीं बताई है. मैं फिल्म देखने के लिए तैयार हूं लेकिन वो मुझे तारीख तो बताएं. कालवी ने अपने तेवरों में कोई कमी नहीं लाई. धमकाते हुए वे बोले कि हम कहते कम हैं, करते ज्यादा हैं, हम देशभर में फिल्म चलने नहीं देंगे. गौरतलब है कि आज ही विहिप अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने फिल्म को रिलीज न करने देने की बात कही है.