लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले करणी सेना के नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद करणी सेना के नेता मोहन चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले भी उन पर मुकदमा दर्ज था. बीते हफ्ते मोहन चौहान पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन को गोली मारने वाले को इनाम देने की घोषणा पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था. इन दोनों मामलों में उन्हें शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि मोहन चौहान ने बीते दिनों रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में उन्हें धमकी दी थी. इतना ही नहीं उन्होंने सांसद को मारने वाले को भी इनाम देने की घोषणा की थी. साप सांसद से बयान के बाद पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है. इन दोनों मामले में पुलिस धमकी देने वाले करणी सेना के नात को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : जहां भी तू मिलेगा सीधे गोली मारूंगा! राणा सांगा पर विवाद बयान देने वाले सपा सांसद को मारने की धमकी, मोहन चौहान ने की 25 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा
गौरतलब है कि सासंद रामजीलाल ने संसद में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘बाबर को लाया कौन, बाबर को इब्राहम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. तो मुसलमान तो बाबर की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए. आप बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते.’
करणी सेना ने किया था सांसद के आवास का घेराव
सांसद के इस बयान के बाद उनका विरोध हो रहा है. बुधवार को भी करणी सेना ने उनके आवास पर हमला बोल दिया. 1000 से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंच गए थे. जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया. करणी सेना ने तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद सांसद के घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया था. कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया था. वहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें