हेमंत शर्मा,इंदौर/अमृतांशी जोशी,भोपाल। सुहागन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का वृत रखती हैं. मप्र की राजधानी भोपाल में उससे पहले प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन का आय़ोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को बुलाया गया. जिस पर करणी सेना ने विरोध जताया है. राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष मंजीत कीर्तिराज सिंह मिटावल ने प्री-करवा चौथ आयोजकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी ने आरिफ़ मसूद के कार्यक्रम में पहुंचने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
राजपूत करणी सेना के मुताबिक जिस राजपूत पहनावे में आरिफ मसूद के प्री करवा चौथ सेलिब्रेट किया, उससे रानी पद्मावती की छपी धूमिल हुई है. आरिफ मसूद को हिंदू विरोधी नेता बताया है. राजपूत पहनावे में ही रानी पद्मावती ने जौहर किया था. राजपूत समाज को बदनाम करने की कोशिश की गई है. इस मामले में करवा चौथ आयोजकों पर भोपाल में शिकायत के बाद कार्रवाई हो सकती है.
करवा चौथ के कार्यक्रम में विधायक आरिफ़ मसूद के पहुंचने पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने आरिफ़ मसूद के कार्यक्रम में पहुंचने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने ट्वीट कर लिखा है कि संस्कृति परंपरा एवं अखंड सौभाग्य के पर्व #करवाचौथ का ये दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है. रानी पद्मावती सहित हज़ारों वीरांगनाओं ने जौहर कुंड में क्या इस दिन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी ? हिन्दूओं अभी भी वक्त हैं जाग जाओ नहीं तो तुम्हारा/हमारा धर्म, संस्कार, सभ्यता ये सब खा जाएंगे.
करणी सेना ने फेसबुक पर लिखा है कि आयोजक अंशु गुप्ता एवं NH12 Creative Women’s club. आप परंपरा का निर्वहन नहीं कर सकतीं हैं, तो आप हमारे पहनावे को बदनाम करने का अधिकार नहीं हैं. इस पहनावे में महारानी मां पद्मावती ने जौहर किया था. आज इस पहनावे में प्री करवा चौथ करके ऐसे हिन्दू विरोधी मुस्लिम विधायक को आमंत्रित करके. हजारों नारियों का अपमान बिलकुल बर्दाश्त नहीं..!!
यह पौशाक एक परंपरा और साहस की गाथा हैं,
यह पौशाक हमारे पुर्वजों का मान हैं,
यह पौशाक सनातन संस्कृति के पहनावे का अभिमान हैं,
यह पौशाक प्रतीक हैं उस समाज का,
जिन्होंने बलिदान दिया हैं,जीवन पर्यन्त विदेशी आक्रांताओं से लड़ते हुए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक