दिल्ली. पदमावत बनाने के वक्त संजय लीला भंसाली ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि फिल्म उनके लिए बवाल-ए-जान हो जाएगी. किसी तरह आखिरकार कल पदमावत देश के कुछ सिनेमाहालों में रिलीज हुई लेकिन बवाल अभी खत्म नहीं हुआ है. करणी सेना के ताजे ऐलान के बाद तो यही लगता है.

पदमावत को लेकर देशभर में घमासान जारी है. देश में कई जगह गाड़ियों औऱ इमारतों को फूंक दिया गया तो फिल्म की रिलीज पुलिस के पहरे में कराई जा रही है. देशभर में पदमावत की रिलीज के खिलाफ मोर्चा खोले करणी सेना ने अपने भीषण विरोध के बाद अब नया ऐलान कर दिया है. करणी सेना ने ऐलान किया है कि पदमावत को बनाने वाले संजय लीला भंसाली की मां पर फिल्म बनाएंगे.

करणी सेना ने ऐलान किया है कि भंसाली की मां के ऊपर बनने वाली फिल्म का नाम लीला की लीला होगा. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह खंगरोट ने कहा कि फिल्म की तैय्यारियों पर काम शुरु हो चुका है. फिल्म के निर्देशक अरविंद व्यास होंगे जबकि अगले 15 दिनों में फिल्म का मुहुर्त हो जाएगा और इसे सालभर के अंदर रिलीज कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि करणी सेना के भीषण औऱ हिंसक विरोध के चलते फिल्म को मध्य प्रदेश, राजस्थान और हिंमाचल प्रदेश में प्रदर्शित नहीं किया जा सका है. इसके अलावा देशभर के तमाम थिएटरों में भी फिल्म रिलीज नहीं की जा सकी. करणी सेना ने भंसाली को सिर्फ विरोध प्रदर्शन के सहारे ही नहीं बल्कि कई अन्य तरीकों से भी परेशान करने में जुटी है. संजय लीला भंसाली का मोबाइल नंबर भी राजपूत संगठनों को कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर वायरल कर भंसाली को जमकर गालियां देने की अपील की थी. जिसके बाद उनको अपना मोबाइल नंबर बंद करना पड़ा. अब भंसाली की मां पर फिल्म बनाने की घोषणा के बाद ये साफ हो गया है कि करणी सेना भंसाली को यहीं नहीं छोड़ने वाली है पदमावत बनाने के दुष्पऱिणामों को भंसाली को लंबे अरसे तक झेलने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. राजपूत संगठन औऱ करणी सेना भंसाली को सबक सिखाने के लिए उनके ही तरीके इस्तेमाल करने पर उतर आए हैं.