कुंदन कुमार/पटना। सामाजिक न्याय मोर्चा एवं राष्ट्रीय नाई महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राजधानी पटना स्थित कर्पूरी भवन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने किया।

विधानसभा अध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जननायक कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक योगदान और उनके विचारों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कर्पूरी ठाकुर समाज के हर वर्ग के नेता थे : दिलीप जायसवाल

उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ऐसे नेता थे, जिन्होंने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य किया। विशेष रूप से अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी समाज के विकास के लिए पत्थर की लकीर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। इस सम्मान को दिलाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका भी बेहद अहम रही है।

अति पिछड़ा समाज के लिए आगे की रणनीति बनेगी : आजाद गांधी

पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ने कहा कि इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें एनडीए सरकार द्वारा अति पिछड़ा समाज के लिए किए गए कार्यों पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विचार-विमर्श के बाद अति पिछड़ा समाज के कल्याण को लेकर सरकार को एक मांग पत्र सौंपा जाएगा, ताकि आने वाले समय में समाज के लोगों को और अधिक आगे बढ़ाया जा सके।