आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. शहर के बस स्टैंड से बस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बस भी बरामद कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि 23- 24 जून की दरमियानी रात शहर के बस स्टैंड से जय भवानी बस के चोरी होने की शिकायत बोधघाट थाना में मिली थी. जिसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. मिशन सिक्योरिटी सिटी के अंतर्गत शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम को बास्तानार क्षेत्र में पतासाजी के लिए रवाना कर दिया गया था. जहां लालागुड़ा क्षेत्र में बस को देखे जाने की सूचना मिली. जिसके बाद टीम ने लालागुड़ा के जंगल में दबिश देकर आरोपी सहित बस को बरामद किया.

वहीं बस की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी रानू मुचाकी जय भवानी बस का ही हेल्पर निकला. जिसने पूछताछ में बताया कि पैसे की लालच में बस स्टैंड से बस चोरी कर जंगल में छुपा दिया था. जिसके बाद आरोपी रानू मचाकी के खिलाफ बोधघाट थाने में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में न्यायालय भेज दिया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक