चंडीगढ़। भारत और पाकिस्तान के बीच बंद पड़ा करतारपुर कॉरिडोर 19 नवंबर को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले खुल सकता है. इस बात के संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद भाजपा महासचिव तरूण चुघ ने दिए. उन्होंने कहा कि पंजाब से गए भाजपा नेताओं ने उनके आगे यह मुद्दा उठाया है, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने गौर करने का भरोसा दिया है.

पंजाब के स्कूलों में 10वीं तक पंजाबी भाषा अनिवार्य, उल्लंघन करने पर 2 लाख रुपए तक का जुर्माना

 

बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर कोरोना की वजह से पिछले साल से ही बंद है. इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और विरोधी अकाली दल भी मुद्दा उठाते रहे हैं. भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने भी कहा कि संगत खुले तौर पर श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सके, इसलिए यह मांग उठाई गई है.

 

किसान आंदोलन को लेकर हरजीत ग्रेवाल का बयान

भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने किसान आंदोलन को लेकर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस आंदोलन को 2024 तक खींचना चाहते हैं, ताकि पीएम मोदी की छवि खराब कर सकें और बीजेपी को लोकसभा चुनाव में नुकसान हो. इसे लेकर जो बैठक होने वाली है, उसमें पंजाब से प्रदेश प्रधान अश्विनी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ, कार्यकारिणी मेंबर हरजीत ग्रेवाल, आरपी सिंह शामिल होंगे.

दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बीच किसान यूनियनों का 29 नवंबर को संसद मार्च करने का ऐलान

 

पंजाब में भाजपा की सबसे बड़ी मुश्किल किसान आंदोलन है. केंद्र सरकार के तीन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसान भाजपा का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली बॉर्डर पर करीब एक साल से आंदोलन चल रहा है. पंजाब में भाजपा के हर छोटे-बड़े कार्यक्रम का विरोध हो रहा है. यहां तक कि केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाने तक का विरोध किया गया था.

 

2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव, बीजेपी ठोंकेगी ताल

भाजपा के लिए 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव काफी अहम हैं. भाजपा अभी तक अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती थी, लेकिन किसान आंदोलन की वजह से अकाली दल ने गठबंधन तोड़ लिया. अब भाजपा पंजाब में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.