एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की शूटिंग के चलते वो राजस्थान में थे. लेकिन अब वो आगरा पहुंच गए हैं. एक्टर ने ताजमहल का दीदार करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने ऐसा कैप्शन लिखा है जो चर्चा का विषय बन गया है.

बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ताज बन गया, मुमताज ढूंढ़ रहा हूं.’ इस कैप्शन को पढ़ने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘तुम्हारे पास इतनी मुमताज हैं और क्याें ढूंढ़ रहे हो?’ एक यूजर लिखता है, ‘चिंता मत करो जल्दी मिल जाएगी आपकी मुमताज, भगवान ने आपके लिए भी सोलमेट चुन रखा होगा.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

फिल्म में अनन्या पांडे के साथ बनीं जोड़ी

फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की बात करें, तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर की जा रही है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने जा रही एक इच्छाधारी नाग की फिल्म ‘नागजिला’ में भी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नजर आएंगे. इसके अलावा वो एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) के साथ भी एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं.