एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) को लेकर काफी बीजी हैं. इस समय फिल्म की शूटिंग राजस्थान में चल रही है. वहीं अब शूटिंग के बीच एक्टर ने मंगलवार को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) से मुलाकात किया है.

सीएम भजनलाल शर्मा से मिले कार्तिक

बता दें कि मीडिया में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म की शूटिंग के लिए अपने राज्य आने पर राजस्थान के सीएम ने एक्टर का स्वागत किया और उसे मुलाकात की है. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों को बात करते देखा जा सकता है. इस मुलाकात के दौरान सीएम और कार्तिक आर्यन के बीच कई विषयों पर बातचीत हुई है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

फिल्म में अनन्या के साथ नजर आएंगे कार्तिक

वहीं फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी नजर आने वाली हैं. इससे पहले दोनों को फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni aur Woh) में साथ देखा गया था. इस फिल्म के बाद ये दोनों सितारों की साथ में दूसरी फिल्म है.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

अगले साल रिलीज होगी कार्तिक की फिल्म

बता दें कि कारण जौहर (Karan Johar) ki प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) अगले साल 2026 के वैलेंटाइंस डे के अवसर पर रिलीज होगी. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने नवलगढ़ फोर्ट से तस्वीरें शेयर किया था. फोटोज में वो राजस्थानी थाली का आनंद लेते नजर आए थे.