एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच अब एक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘‘नागजिला’’ (Naagzilla) की शूटिंग शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है.

मुंबई में शुरू हुई नागजिला की शूटिंग

बता दें कि फिल्म ‘‘नागजिला’’ (Naagzilla) में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक इच्छाधारी नाग का रोल निभाते नजर आएंगे. जो अगले साल 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म के लिए एक्टर ने मुंबई में शूटिंग शुरू कर दिया है. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के सपोर्ट से बन रही है. खबरों की मानें, तो फिल्म में साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना (Raashii Khanna) भी लीड रोल में नजर आएंगी.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

साल 2026 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है ‘नागजिला’

फिल्म ‘‘नागजिला’’ (Naagzilla) अब ऑफिशियली तौर पर साल 2026 की सबसे मच अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म नाग पंचमी और स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली है. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के सपोर्ट से बन रही है. इस फिल्म की जानकारी देते हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कैप्शन में लिखा- ”भूल भुलैया 3 का 1 साल. नागजिला का पहला दिन. हर हर महादेव. 14 अगस्त 2026.”

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अनुराग बसु की अनटाइटल्ड फिल्म के अलावा फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) में नजर आने वाले हैं. ये 31 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.