एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में अब एक्टर ने दुबई के बुर्ज खलीफा के सामने अपने फोन के साथ पोज देते एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है.

कार्तिक आर्यन का पोस्ट

बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो में उनको दुबई के बुर्ज खलीफा को घूरते देखा जा सकता है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे फोन में एक खलीफा है.’ फोटो में उनको कैजुअल टी-शर्ट में देखा जा सकता है. बियर्ड में वो काफी कूल लग रहे हैं.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama) से किया था. इस बाद उन्होंने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इन दिनों वो अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 13 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी.