Kartik Month 2024: कार्तिक मास को धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस महीने में भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण की पूजा करने से जीवन में चल रही परेशानियों से छुट्टियाँ मिलती हैं. साथ ही सुख-समृद्धि भी प्राप्त होती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष का कार्तिक मास 18 अक्टूबर, शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है. यह महीना 15 नवंबर को ख़त्म हो जाएगा.
श्री हरि जल में रहते हैं. भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए यह महीना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दौरान प्रतिदिन विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस महीने में देवी लक्ष्मी स्वयं पृथ्वी पर भ्रमण करने आती हैं. शास्त्रों के अनुसार कार्तिक माह में स्नान, दान और भगवान की पूजा करने से हर मन पूर्ण होता है.
भगवान विष्णु ने कार्तिक माह को अक्षय फल देने वाला बताया है. कार्तिक माह में तामसिक भोजन के सेवन से परहेज करना चाहिए . किसी से बात करें समय पर गलत शब्दों का प्रयोग न करें. शरीर और मन की स्वच्छता बनाये रखें. किसी भी जानवर या पक्षी को नुकसान न पहुंचाएं . (Kartik Month 2024)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक