यह भगवान विष्णु का प्रिय माह माना जाता हैं. यह चातुर्मास का अंतिम महीना होता है. शरद पूर्णिमा के बाद कार्तिक मास का आरंभ हो जाता है. यानी की आज से कार्तिक मास आरंभ होने जा रहा है. कार्तिक मास के दौरान भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी और तुलसी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. इसके साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के साथ इस मास का समापन होगा.
भगवान विष्णु का कार्तिक मास सबसे खास महीना माना जाता है. इसी महीने से भगवान विष्णु योग निद्रा से जाग जाते हैं. भगवान विष्णु देवोत्थान एकादशी दिन चार महीने की निद्रा से जाग जाते हैं. कार्तिक मास के दौरान स्नान-दान का भी विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इस मास में पवित्र नदियों का स्नान करने के साथ दान करने से कई गुना अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही जिन के आस पास अगर कोई पवित्र नदी न हो तो सूर्य उदय से पहले घर मैं ही स्न्नान कर पूजा कर सकते है. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …
कार्तिक माह 2023 कब से शुरू
इस साल कार्तिक माह 29 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है. इसका समापन कार्तिक पूर्णिमा पर 27 नवंबर 2023 को होगा. कार्तिक माह में तप और व्रत का माह है, इस माह में भगवान की भक्ती और पूजा अर्चना करने से मनुष्य की सारी इच्छाएं पूर्ण होती हैं.
कार्तिक माह में स्नान का महत्व
मासानां कार्तिकरू श्रेष्ठो देवानां मधुसूदन।
तीर्थं नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ।।
अर्थ – स्कंद पुराण में लिखे इस श्लोक के अनुसार, भगवान विष्णु और विष्णु तीर्थ के समान ही कार्तिक माह भी श्रेष्ठ और दुर्लभ है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन महादेव ने त्रिपुरासुरों राक्षस का वध किया था और भगवान विष्णु ने मत्स्यावतार लिया था. कार्तिक महीने में भगवान विष्णु मत्स्यावतार लेकर जल में रहते हैं. ऐसे में कार्तिक के पूरे महीने सूर्याेदय से पूर्व नदी या तालाब में स्नान करने और दान करने से बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है. वह पाप मुक्त हो जाता है. कहते हैं स्वंय देवतागण भी कार्तिक माह में गंगा में स्नान करने धरती पर आते हैं. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …
कार्तिक मास में तुलसी पूजन
कार्तिक मास में भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ तुलसी के पोधे का पूजन करना भी लाभकारी माना जाता है. इस पूरे महीने में तुलसी को जल देने के बाद शाम के समय घी का दीपक जलाने की परंपरा है. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है. इसके साथ ही इसी मास में तुलसी विवाह होता है. जिसमें तुलसी और शालिग्राम का विधि-विधान से विवाह कराया जाता है.
कार्तिक मास का महत्व
भगवान विष्णु के प्रिय माह में से एक कार्तिक मास हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस माह से देव तत्व मजबूत होता है. इस मास में भगवान विष्णु के साथ तुलसी पूजा करना फलदायी माना जाता है. इसके अलावा इस माह गंगा स्नान, दीप दान, यज्ञ, दान आदि करने से हर कष्ट से छुटकारा मिल जाता है. इस पूरे में दिवाली, छठ पूजा, धनतेरस, कार्तिक पूर्णिमा जैसे व्रत त्योहार पड़ते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक