संभल. खग्गू सराय क्षेत्र में स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर 46 साल बाद खोला गया. जिसके बाद शिव भक्तों ने भगवान का रुद्राभिषेक किया. पूजा-अर्चन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ये शिवालय सपा सांसद बर्क के घर से महज 200 मीटर दूर है. 14 दिसंबर 2024 को इस मंदिर का ऐतिहासिक पुन: उद्घाटन किया गया था. आज हिंदू संगठनों और भक्तों ने मिलकर ये सफल आयोजन किया. इसे देखते हुए मौके पर पुलिस, PAC और RAF की तैनाती की गई थी.
दरअसल, 14 दिसंबर 2024 को 46 साल बाद ये कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खोला गया था. मंदिर उस मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित है जहां बवाल हुआ था. 2024 में प्रशासनिक प्रयासों के बाद जब इस मंदिर के कपाट एक बार फिर खुले थे. इस बार यह मंदिर सावन की शिवरात्रि में ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बन गई.
इसे भी पढ़ें : प्रदेश और देश की स्थिति ऐसी…कांवड़ यात्रा QR कोड मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व सांसद का बड़ा बयान, जानिए एसटी हसन ने क्या कहा?
मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी थी. स्थानीय एसडीएम विकास चंद्र, अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और स्वयं जलाभिषेक कर पूजा का शुभारंभ किया. उनके साथ आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं, कांवड़ियों और स्थानीय निवासियों ने भी भोलेनाथ के जयकारों के साथ जल चढ़ाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक