Karun Nair Ranji Trophy 2025 century: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाने वाले करुण नायर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रणजी ट्रॉफी 2025-26 में यह अनुभवी बल्लेबाज गजब की फॉर्म में नजर आ रहा है। टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद नायर मानो गुस्से को रन में बदल चुके हैं। उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़कर चयनकर्ताओं को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है।
केरल के खिलाफ शानदार शतक
कर्नाटक की ओर से खेल रहे करुण नायर ने केरल के खिलाफ एलीट ग्रुप-बी मुकाबले में एक बेहतरीन शतक ठोका। तिरुवनंतपुरम के केसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन (1 नवंबर) उन्होंने 160 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। आज करुण जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए और शुरू से ही रन बनाने के मूड में थे।
मुश्किल हालात में संभाली पारी
कर्नाटक की टीम की शुरुआत इस मुकाबले में खराब रही थी। टीम का स्कोर एक समय मात्र 13 रन पर दो विकेट था। ऐसे मुश्किल हालात में करुण ने जिम्मेदारी उठाई और पारी को संभाला। उन्होंने कृष्णन श्रीजीत (65) के साथ तीसरे विकेट के लिए 123 रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद स्मरण रविचंद्रन के साथ चौथे विकेट के लिए भी शानदार पार्टनरशिप निभाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 319/3 रन बना लिए थे, जिसमें करुण नायर 142 और रविचंद्रन 88 रन पर नाबाद थे।
लगातार दूसरा शतक, छठे बने 9000 रन वाले कर्नाटक बल्लेबाज
करुण नायर का यह मौजूदा रणजी सीजन का लगातार दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने गोवा के खिलाफ 174* रन की नाबाद पारी खेली थी, जबकि सौराष्ट्र के खिलाफ 73 रन बनाए थे। इस पारी के साथ ही नायर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 26वां शतक भी पूरा किया और 9000 रन का आंकड़ा छू लिया। वे कर्नाटक की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल छठे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़, गुंडप्पा विश्वनाथ, बृजेश पटेल, सैयद किरणी और रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गज इस लिस्ट में शामिल थे।
इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप, अब कर रहे हैं दमदार वापसी
करीब आठ साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे करुण नायर के लिए इंग्लैंड दौरा निराशाजनक रहा था। उन्होंने चार मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया और 25.62 की औसत से कुल 205 रन ही जुटा सके। अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाने के कारण वे टीम से फिर बाहर हो गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें मौका नहीं मिला।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए पेश की मजबूत दावेदारी
अब करुण नायर जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे यह साफ है कि वे भारतीय टेस्ट टीम में दोबारा वापसी के लिए तैयार हैं। उनका यह फॉर्म चयनकर्ताओं, खासकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के लिए एक बड़ा संदेश है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू हो रही है, और ऐसे में करुण नायर का नाम फिर चर्चा में है।
कहानी फिर से दोहराने की उम्मीद
याद दिला दें, करुण नायर वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक (303*) जड़कर इतिहास रच दिया था। हालांकि इसके बाद उनका करियर उम्मीदों के अनुरूप नहीं चला। अब एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से निकले शतकों की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। अगर यह फॉर्म जारी रहा, तो शायद भारतीय टेस्ट टीम की जर्सी पर “नायर” नाम दोबारा देखने को मिल सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

