स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर क्रिकेट एक्सपर्टों ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. कई लोगों का मानना है कि रोहित तीनों फार्मेट की कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं. ऐसे में टी-20 की कप्तानी किसी और को सौंप दिया जाए. हालांकि, श्रीलंका सीरीज के लिए रोहित को आराम देकर पांड्या को कमान सौंपी गई है. वहीं रोहित की बढ़ती उम्र को देखते हुए टीम इंडिया अन्य दोनों फार्मेट के लिए विकल्प तलाश रही है.
ये खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान
आईपीएल में केकेआर के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे अभिषेक नायर ने रोहित के बाद अगले कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. नायर का मानना है कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए आने वाले समय में एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.
आगे नायर ने कहा, श्रेयस अय्यर वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं. आईपीएल में कोलकाता के लिए कप्तानी करके अनुभव हासिल किया है. इससे पहले श्रेयस ने दिल्ली कैपिटल्स की कमान भी संभाली है. जहां उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया। कम उम्र में वह ऐसे शख्स हैं जो कप्तान का पद संभालने में सक्षम हैं. वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह कुछ ऐसा है जो उन्हें खास बनाता है. वह ऐसे कप्तान हैं जो साथी खिलाड़ियों को अपने अंदाज में खेलने की आजादी देते हैं.
श्रेयस का करियर
श्रेयस ने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई का नेतृत्व किया था. श्रेयस अय्यर ने अभी तक 7 टेस्ट, 39 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 5 अर्धशतकों की बदौलत 624, वनडे में 2 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 1537 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 7 अर्धशतकों के दम पर 1043 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 13 शतकों की बदौलत कुल 5324 रन हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक