रायपुर. देश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सिर्फ रुझानों में ही हार मान ली है. कांग्रेस नेत्री करुणा का कहना है कि रूझान से यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बन रही है.

करूणा शुक्ला ने कहा कि केंद्र में मोदी का गठबंधन सरकार बन रही है और कांग्रेस से कहाँ चूक हुई है विस्तार से समीक्षा करेंगे. शुक्ला ने कहा कि कहीं न कहीं मोदी के राष्ट्रवाद का ढकोसला, सर्जिकल स्ट्राइक और झूठे वादों का असर है. जिसे जनता समझ नही पाए और कहीं ना कहीं हमारी चूक है की जनता को तक हम पहुंच नहीं पाए. मोदी की झूठे वादों को जनता को नहीं बता पाए.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी में पीएम मोदी ने रिकॉर्ड तोड़ मतों से दर्ज की जीत, भाजपाईयों ने मनाया जमकर जश्न

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी 9 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर ही आग चल रही है. वहीं देश की बात करें तो 300 पार के साथ मोदी सरकार बनती दिख रही है. कई जगहों पर जीत का जश्न भी मनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- LIVE: छत्तीसगढ़ में जीत की ओर बीजेपी, लेकिन फिर से बदला आकड़ा, अब कांग्रेस 2 और बीजेपी 9 पर आगे