Karur Stampede Case: करूर भगदड़ मामले में अभिनेता से राजनेता बने तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय (Vijay) की मुश्किलें बढ़ गई है। मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई (CBI) आज विजय से पूछताछ करेगी। करूर भगदड़ मामले की जांच कर रही सीबीआई ने टीवीके प्रमुख विजय को आज पूछताछ के लिए समन किया था। सीबीआई के सामने पेश होने के लिए टीवीके प्रमुख चेन्नई से दिल्ली रवाना हो गए हैं। विजय की अगुवाई वाली टीवीके ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह सीबीआई पूछताछ के लिए दिल्ली जाएंगे।
गौरतलब है कि टीवीके प्रमुख विजय की रैली के दौरान तमिलनाडु के करूर में भगदड़ हो गई थी। इस भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
विजय सोमवार की सुबह चेन्नई के नीलनकराय स्थित अपने आवास से सुबह-सुबह दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हुए। टीवीके प्रमुख चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे और सीबीआई के समन में दिए समय पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचकर पूछताछ में शामिल होंगे। सीबीआई इस मामले में टीवीके के कई नेताओं से पूछताछ कर चुकी है और अब विजय को पूछताछ के लिए समन किया है। सीबीआई इस मामले में पहले ही टीवीके के कई पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है।
पार्टी ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने की डिमांड की
इधर विजय की पार्टी ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने की डिमांड भी कर चुकी है। टीवीके का कहना है कि हमने दिल्ली पुलिस से राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
तमिलनाडु सरकार ने हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी
टीवीके प्रमुख विजय की इस राजनीतिक रैली के दौरान हुई भगदड़ पर सियासी हंगामा भी बरपा था। करूर भगदड़ को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला था। तमिलनाडु सरकार ने हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने करूर भगदड़ का संज्ञान लिया और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर यह केस सीबीआई को सौंपा था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


