दिनेश शर्मा,सागर। देश-दुनिया में सुहागिनों का पर्व करवा चौथ पूरे विधि-विधान के साथ मनाया गया. इसी बाच मप्र के सागर कलेक्टर रही आईएएस प्रीति मैथिल नायक ने अपने पति एसपी तरुण नायक के लिए के साथ करवा चौथ का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. आईएएस पत्नी ने आईपीएस पति के लिए व्रत रखा.

करवा चौथ पर्व पर IAS प्रीति मैथिल शांति, समृद्धि और खुशहाली के प्रतीक हरे रंग की साड़ी में बेहद ही सुंदर दिख रही थी. वही उनके पति एसपी तरुण नायक भी काले रंग के कुर्ता पजामा में काफी अच्छे लगे रहे हैं. करवा चौथ पर्व मनाते आईएएस प्रीति मैथिल ने खुद सोशल मीडिया पर ये खूबसूरत फोटो शेयर की है.

MP Viral Video: कांस्टेबल ने शराब के नशे में छात्र-छात्राओं से की बदतमीजी, भीड़ ने घेरा, एडिशनल डीसीपी ने किया लाइन अटैच

सबसे पहली फोटो में प्रीति मैथिल घर के अंदर सिर पर पल्लू डालकर बैठी हुई है, तो अगली फोटो में वे तरुण नायक को तिलक लगाते नजर आ रही हैं. एक और फोटो में प्रीति मैथिल चलनी से चांद का दीदार करती नजर आ रही हैं, फिर एक अन्य फोटो में दोनों पति-पत्नी साथ में बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो में प्रीति मैथिल के हाथ में एक धार्मिक पुस्तक है. इन फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. आईपीएस तरुण नायक और आईपीएस प्रीति मैथिल दोनों 2009 बैच के अफसर हैं.

बता दें कि गुरुवार को करवा चौथ का पर्व था. करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. पति की लंबी उम्र के लिए वह करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखती हैं. शाम को चांद निकलने पर सोलह सिंगार कर सुहागन के जोड़े में चांद का दीदार कर पूजा अर्चना करती हैं.

किशोर कुमार की दीवानगी अब भी बरकरार, प्रशंसक ने पुण्यतिथि पर भेंट की जीवंत आदमकद प्रतिमा, स्मारक की बढ़ाएगी शोभा…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus