रायपुर। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार करवा चौथ (Karwa Chauth) के मौके पर शशि राजयोग का निर्माण हो रहा है. बता दें कि इसे बेहद शुभ योग माना गया है. इस बार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ (Karwa Chauth) पर इस बार ग्रहों का बेहद दुर्लभ योग बनने जा रहा है. बता दें कि इस बार चांद अपनी उच्च राशि वृष में होंगे और शशि राजयोग बनाएंगे.

वहीं, मंगल, बुध और सूर्य तुला राशि में विराजमान हैं. सूर्य और बुध बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं, तो मंगल और सूर्य मिलकर मंगलादित्य योग बना रहे हैं. इस बार करवा चौथ (Karwa Chauth) के मौके पर शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, जो पति-पत्नी के रिश्ते के लिए लाभकारी है. इसके साथ ही 30 अक्टूबर को हुए राहु केतु के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि और वृश्चिक राशि के दांपत्य जीवन में भी सुख में बदलाव देखने को मिलेंगे. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

पंचांग के अनुसार

इस दिन कार्तिक संकष्टी चतुर्थी होती है. इस व्रत में भगवान शिव माता पार्वती और चंद्रमा का पूजन किया जाता है. इस बार करवा चौथ पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं. पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. साथ ही इस दिन चंद्रमा इस दिन शाम में 4 बजकर 12 मिनट तक अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे. इस दिन दोपहर में 2 बजकर 7 मिनट से शिव योग भी रहेगा. इस बार करवा चौथ पर इन शुभ योग में पूजन करने से उत्तम फल की प्राप्ति होगी. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

करवा चौथ पूजन का शुभ मुहुर्त

सुबह पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 7 बजकर 55 मिनट से 9 बजकर 18 मिनट तक अमृत चौघड़िया में व्रत करें. इसके बाद 10 बजकर 41 मिनट से लेकर 12 बजकर 4 मिनट तक शुभ चौघड़िया में पूजा करना शुभ रहेगा. शाम के समय 4 बजकर 13 मिनट से शाम में 5 बजकर 36 मिनट तक लाभ चौघड़िया में पूजन करना लाभप्रद होगा.

करवाचौथ पर चंद्रोदय का समय

1 नवंबर 2023 बुधवार करवा चौथ (Karwa Chauth)के दिनन चंद्रोदय रात में 8 बजकर 26 मिनट पर होगा.