Karwa Chauth 2023 Fashion Tips : करवा चौथ के लिए महिलाओं को कई दिन पहले से तैयारी करनी पड़ती है. वह कई तरह के अलग-अलग कपड़े खरीदती हैं. उनके साथ मैचिंग ज्वैलरी लेती है. इसी के साथ वह चूड़ा लेना भी नहीं भूलती है, लेकिन अगर इस करवा चौथ आप अपने लुक को एन्हांस करना चाहती हैं, तो कई तरह के ट्रेडिशनल चूड़ा डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं. इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. Read More – Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ पर चांद की तरह चमकना चाहती हैं आप, तो इस तरह अभी से खुद को करें Pamper …
मीनाकारी चूड़ा
आप इस करवा चौथ पर अपने हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए लाल मीनाकारी चूड़ा डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इनमें हैवी वर्क किया जाता है. कंगनों में पर्ल लगाए जाते हैं और चौड़े कंगन पर हैंड वर्क होता है. ऐसे चूड़े को आप साड़ी, सूट या फिर लहंगे के साथ पहन सकती हैं. बाजार में आपकों ऐसे चूड़े के कई डिज़ाइन मिल जाएंगे.
पीकॉक चूड़ा डिजाइन
आज कल मार्केट में ऐसे कई चूड़ा डिजाइन देखने को मिल रहे हैं, जिसमें पीकॉक का पूरा डिजाइन बना हुआ होता है. इसे भी आप फेस्टिव सीजन या करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप चाहे तो कांच की गोल्डन चूड़ियां लगा सकती हैं. ऐसे चूड़े के कंगन में पीकॉक का डिजाइन बना हुआ रहता है.
कौड़ी वाला चूड़ा
जो भी महिला पहली बार करवा चौथ का व्रत करने वाली है, उनके लिए कौड़ी वाला चूड़ा बेस्ट ऑप्शन है. लाल और व्हाइट चूड़े के साथ कौड़ियों का टच काफी यूनिक लुक देता है. इनमें व्हाइट चूड़ा पर गोल्डन डिजाइन भी बनाया गया है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है. इस तरह के चूड़े को आप किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
मल्टीकलर राजशाही चूड़ा
बाजार में ऐसा चूड़ा रेड, ग्रीन और आयवरी कलर में मिलता है. इस पर गोल्ड मेटल वर्क के साथ पोल्की और पर्ल का वर्क भी किया हुआ होता है. अधिकांश रूप से उनमें कलीरे स्टाइल के झुमके भी लगे हुए होते हैं, जो इस चूड़ा को बेहद खूबसूरत लुक देता है.
पर्ल पोल्की डार्क मरून चूड़ा
अगर आप अपने आउटफिट के साथ एकदम ट्रेडिशनल चूड़ा ट्राई करना चाहती हैं, तो पर्ल पोलकी डार्क मैरून चूड़ा बेस्ट ऑप्शन है. इसमें डार्क मैरून कलर और पर्ल के साथ पोलकी बैंगल्स को जोड़ा जाता है, जो आपके लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाता है.
लटकन चूड़ा डिज़ाइन
आजकल चूड़ा के साथ लटकन जोड़ना काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे चूड़ा डिजाइन में ब्रॉड बैंगल्स के साथ छोटे-छोटे लटकन जोड़ दिए जाते हैं, जो देखने में काफी आकर्षक लगते हैं. इन चूड़ा डिजाइन को आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं.
पीच कलर चूड़ा
अगर आप करवा चौथ पर अपने आउटफिट के साथ कुछ अलग तरह का चूड़ा डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो पीच कलर बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है. ऐसे चूड़ा डिज़ाइन में आपको कड़ा सफेद रंग का मिलेगा, जबकि बाकी चूड़ियां पीच कलर की होती है. इनमें छोटे छोटे मोती जड़े होते हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक