Karwa Chauth 2023: चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है. यानि 1 नवंबर, बुधवार को भगवान श्रीगणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है. कुछ स्थानों पर इस दिन चौथ माता की पूजा की भी परंपरा है. सुहागिन स्त्रियां अपने सुहाग की रक्षा के लिए माता से प्रार्थना करती हैं. देश में एक मात्र चौथ माता (chauth mata temple) का मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा (Barwad City) शहर में है. दूर-दूर से लोग यहां दर्शन करने आते हैं.

इतिहासकारों के अनुसार, चौथ माता के इस मंदिर की स्थापना साल 1451 में यहां के राजा भीम सिंह ने की थी. राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित चौथ माता (chauth mata temple sawai madhopur history) का मंदिर सबसे प्राचीन और सुप्रसिद्ध है. यहां करवा चौथ, भाद्रपद चौथ, माघ चौथ और लक्खी मेला पर लाखों श्रद्धालु आते हैं और माता के दर्शन करते हैं. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. इस दिन चौथ माता के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. चौथ माता गौरी देवी का ही एक रूप हैं. मान्यता है कि करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन चौथ माता की पूजा करने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है और दांपत्य जीवन में भी सुख बढ़ता है.

करवा चौथ पर देश-विदेश से कई विवाहित जोड़े यहां आते हैं और व्रत रखते हैं. यह मंदिर राजपूताना शैली (Rajputana style) में सफेद संगमरमर का बना हुआ है. इस मंदिर में चौथ माता के साथ भगवान गणेश और भैरवनाथ की मूर्ति भी विद्यमान है. मंदिर तक पहुंचने के लिए 700 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 1100 फुट है. भक्त यहां पर संतान प्राप्ति की इच्छा (Desire to have Child) और सुख समृद्धि की कामना लेकर आते हैं. मान्यता है कि माता सभी की इच्छा पूरी करती हैं. जिस पर भी इनकी कृपा बनी रहती है उनकी में हमेशा सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है.

Read more- Tomato Soup Recipe : सर्दियों के मौसम में Immunity को बूस्ट करने के लिए पिएं टोमेटो सूप, घर पर ऐसे बनाए …

कौन हैं चौथ माता?

हिंदू धर्म में अनेक देवी-देवताओं की मान्यता है, इन्हीं में से एक है चौथ माता. मान्यताओं के अनुसार, चौथ माता देवी पार्वती का ही एक रूप हैं जो विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं. कहते हैं कि इनकी पूजा करने से वैवाहिक जीवन की हर परेशानी दूर हो सकती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus