Karwa Chauth 2025: पारंपरिक तरीके से घर पर करवाचौथ मनाने का चलन अब धीरे-धीरे बदल रहा है. आजकल के कपल्स इस त्योहार को एक रोमांटिक मिनी-वेकेशन के रूप में मनाना पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि डेस्टिनेशन थीम्स का ट्रेंड तेजी से उभर रहा है, जिसमें शहर की भागदौड़ से दूर, शांत और खूबसूरत जगहों पर व्रत खोलना और ‘मूनलाइट डिनर विद पूजा सेटअप’ जैसे अनुभव लेना शामिल है.
Also Read This: लिंगराज मंदिर पर गिरी बिजली, झंडा जला, सीसीटीवी ध्वस्त

Karwa Chauth 2025
ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन थीम्स (Karwa Chauth 2025)
इस थीम के लिए ऐसे पहाड़ी या समुद्र किनारे के रिसॉर्ट्स को चुना जाता है, जहाँ से चाँद का मनोरम दृश्य दिखता हो और पूजा के साथ-साथ एक रोमांटिक डिनर की व्यवस्था भी हो सके. जैसे माउंट आबू, महाबलेश्वर और नैनीताल, ये सभी इस नए ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं.
Also Read This: शुक्रादित्य राजयोग : आज से 17 अक्टूबर तक रहेगा प्रभावी, तीन राशियों के लिए है शुभ संकेत
कपल्स की सबसे पहली पसंद क्या है? (Karwa Chauth 2025)
विभिन्न ट्रैवल और लाइफस्टाइल रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समय कपल्स की सबसे पहली पसंद ‘झीलों का शहर’ उदयपुर, राजस्थान बना हुआ है. उदयपुर के अलावा मनाली में ढके पहाड़ों के नजारे के साथ चांद देखकर व्रत खोलने का अनुभव इसे एक मजबूत विकल्प बनाता है. शिमला, मसूरी और जैसलमेर भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
Also Read This: Karwa Chauth 2025: इन चीजों के बिना अधूरी है करवा चौथ की पूजा ? यहां देखें सामग्री की पूरी लिस्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें