Karwa Chauth 2025: करवाचौथ पर इस बार शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को विशेष योग और नक्षत्र का संयोग बन रहा है, जो व्रत को शुभ बनाने के साथ-साथ कुछ राशियों के लिए विशेष फलदायक और कुछ के लिए सतर्क रहने का संकेत भी है.
इस वर्ष करवाचौथ पर कृतिका नक्षत्र शाम 5:31 बजे तक रहेगा, उसके पश्चात रोहिणी नक्षत्र आरंभ होगा. नक्षत्रों में कृतिका साहस और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, वहीं रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा की उच्च स्थिति व्रती महिलाओं के लिए शुभ मानी जाती है. इस बार करवा चौथ पर सिद्धि योग, शिववास योग (लगभग 200 वर्षों बाद), बुधादित्य योग और केतु योग जैसे अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं.
इस करवाचौथ पर वृषभ, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि के कपल्स को दाम्पत्य जीवन, प्रेम, सुख-समृद्धि, उपहार और रिश्तों में मजबूती मिलने के योग हैं.
Also Read This: करवाचौथ बना कपल्स का मिनी-वेकेशन, डेस्टिनेशन पूजा का बढ़ा ट्रेंड

शुभ-अशुभ प्रभाव (Karwa Chauth 2025)
शुभ योग एवं उच्च चंद्रमा: पूजा, व्रत और दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय बेहद शुभ और लाभकारी रहेगा. विशेषकर वृषभ व अन्य शुभ राशि वालों के लिए महादायक फलदायक योग बने हैं.
राहुकाल: सुबह 10:30 से 12:00 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान पूजा या शुभ कार्य से बचना चाहिए.
अशुभ योग: शाम 5:41 बजे के बाद व्यतिपात और विदाल योग प्रभावी होगा, जिसमें सावधानी और सतर्कता बरतना उचित है.
Also Read This: लिंगराज मंदिर पर गिरी बिजली, झंडा जला, सीसीटीवी ध्वस्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें