कासगंज. सोरों कोतवाली क्षेत्र के तुमरिया गांव के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें यात्रियों से भरी कार ट्रक से टकरा गई. इसमें कार चालक की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर जिले से कुछ लोग गंगा स्नान के लिए कछला घाट (बदायूं) जा रहे थे. इस बीच ये हादसा हो गया.

बताया जा रहा है कि हादसे में कार में सवार मनमोहन गुप्ता (58), उनकी पत्नी मंजू गुप्ता (55), गिर्राज गुप्ता (72), मंजू गुप्ता (71) और ड्राइवर हनुमान चौधरी (42) पुत्र बजरंग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तत्काल सोरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में डॉक्टर ने हनुमान चौधरी को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें : काल निगल गया जिंदगीः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पत्नी की मौत, पति लड़ रहा जिंदगी की जंग

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई थी, जिसे हटाया गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.