Kashi Tamil sangamam 4.0: उत्तर और दक्षिण के संबंधों को मजबूत करने के लिए काशी तमिल संगमम् के चौथे संस्करण की शुरुआत आज से हो रही है। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। काशी तमिल संगमम आज से 15 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें 1400 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान काशी और तमिलनाडु के पारंपरिक कलाकार संयुक्त प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र आज काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण का शुभारंभ करेंगे।

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक एकात्मता के जीवंत उत्सव ‘काशी तमिल संगमम्’ के चतुर्थ संस्करण में देवाधिदेव महादेव की पावन धरा काशी में पधारने वाले सभी सम्मानित अतिथि गण का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। आपकी उपस्थिति ‘संगमम्’ को गौरव प्रदान करने के साथ ही उत्तर और दक्षिण भारत के चिरंतन बंधन को नई ऊर्जा, नया उत्साह और नया उत्कर्ष प्रदान करेगी।

READ MORE: पता नहीं क्या हुआ, जो मैंने… सुहागरात पर बल्ब लेने गया दूल्हा 5 दिन बाद हरिद्वार से हुआ बरामद

सीएम योगी ने आगे कहा कि बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी वाराणसी में आज से आरंभ हो रहे एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जीवंत अभिव्यक्ति ‘काशी तमिल संगमम्’ के चतुर्थ संस्करण का साक्षी बनूंगा। ‘Let us Learn Tamil-तमिल करकलम्’ की थीम के साथ प्रारंभ हो रहा यह भव्य आयोजन पुन: उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति और संस्कार को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम बनेगा। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आज ‘नया भारत’ वैदिक एवं सांस्कृतिक चेतना के उत्कर्ष पर है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें