Kashish Chaudhary First Hindu Woman Assistant Commissioner In Balochistan: पाकिस्तान में हिंदू बेटी (Hindu Daughter) ने कमाल और धमाल मचा दिया है। 25 साल की कशिश चौधरी ने इतिहास रचते हुए बलूचिस्तान की असिस्टेंट कमिश्नर बन गईं हैं। यह पहली बार है, जब बलूचिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की हिंदू युवती असिस्टेंट कमिश्नर बनीं है। चगाई जिले के सुदूर कस्बे नोश्की की रहने वाली कशिश ने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास की है। मुल्लों के इस देश में उनकी इस उपलब्धि पर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

हिंदू महिला कशिश चौधरी का बलूचिस्तान का असिस्टेंट कमिश्नर बनना पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने संकल्प लिया है कि वह इस ओहदे को संभालने के बाद बलूचिस्तान और अल्पसंख्यक समुदाए का विकास करेंगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बोला झूठः भारत-पाकिस्तान सीजफायर का लिया क्रेडिट, चार दिन में चौथी बार दिया ये बयान, भारत नकार चुकार है यूएस राष्ट्रपति का दावा

सोमवार को कशिश ने अपने पिता गिरधारी लाल के साथ क्वेटा में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की और उनसे कहा कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण तथा प्रांत के समग्र विकास के लिए काम करेंगी। गिरधारी लाल ने मीडिया से कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मेरी बेटी अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण सहायक आयुक्त बन गई है।’’ पेशे से एक व्यापारी लाल ने कहा कि उनकी बेटी ने हमेशा पढ़ाई करने और महिलाओं के लिए कुछ करने का सपना देखा था।

सीजफायर के विरोध में प्रदर्शन करेंगे राहुल गांधी, मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे, दिल्ली पुलिस से नहीं मिली है अनुमति

बलूचिस्तान के CM सरफराज बुगती ने कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी मेहनत और प्रयास के कारण महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कशिश देश और बलूचिस्तान के लिए गर्व का प्रतीक हैं।

मेहनत और अनुशासन

समा न्यूज से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि उन्हें इस सफलता को हासिल करने के लिए तीन साल तक लगातार पढ़ाई करनी पड़ी है, जिसमें वह हर दिन कम से कम आठ घंटे तैयारी करती थी। उन्होंने कहा, “अनुशासन, कड़ी मेहनत और समाज में योगदान देने की इच्छा ने मुझे इस यात्रा में आगे बढ़ाया है। कशिश चौधरी के पिता गिरधारी लाल ने मीडिया के सामने अपनी बेटी पर गर्व व्यक्त किया। पिता ने आगे कहा, “यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मेरी बेटी अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की वजह से असिस्टेंट कमिश्नर बनी है।

100 रोहिंग्या को बांग्लादेश की सीमा में छोड़ा, 40 को अंडमान से समुद्र में रवाना किया, 78 घुसपैठियों को सुंदरबन से खदेड़ा: रिपोर्ट, बचाने अब SC में याचिका

बड़े पदों पर पहुंची हैं हिंदू महिलाएं

बता दें कि हाल के वर्षों में, हिंदू समुदाय की महिलाओं ने पाकिस्तान में आमतौर पर पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जुलाई 2022 में मनेश रोपेटा कराची में पहली हिंदू महिला थी, जिन्हें पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया था। 35 साल की पुष्पा कुमारी कोहली कराची में सब-इंस्पेक्टर हैं। पुष्पा कुमारी कोहली ने कहा कि हिंदू महिलाओं में शीर्ष पर पहुंचने के लिए दृढ़ता और बुद्धिमत्ता है। अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली कोहली ने कहा, ‘‘मैंने सिंध पुलिस लोक सेवा परीक्षा भी पास की है। कई और हिंदू लड़कियां हैं जो खुद को शिक्षित करने और कुछ बनने का इंतजार कर रही हैं। सुमन पवन बोडानी अभी भी हैदराबाद में सिविल जज के रूप में सेवा कर रही हैं। उन्हें पहली बार 2019 में सिंध प्रांत के शाहदादकोट में सिविल जज के रूप में नियुक्त किया गया था।

भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक को 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया अल्टीमेटम

बता दें कि आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं। हालांकि लोगों का मानना है कि हिन्‍दुओं की आबादी 90 लाख से अधिक है. ज्‍यादातर लोग सिंध प्रांत में रहते हैं।

Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m