दिल्ली. जम्मू-कश्मीर का इतिहास आज से पूरी तरह बदल गया है. अब अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग केंद्रशासित प्रदेश हो चुके हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देर रात को इसका नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया. देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर ये दोनों राज्य अस्तित्व में आए हैं. अब देश में कुल 28 राज्य होंगे जबकि केंद्रशासित प्रदेशों की संख्या नौ हो गई है.
अब जम्मू-कश्मीर में पुलिस व कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन होगी और सरकारी कामकाज की भाषा अब ऊर्दू की जगह हिंदी होगी. अब जम्मू-कश्मीर के सरकारी कामकाज में केंद्र सरकार और नीतियों का असर साफ देखा जा सकेगा. राज्य के कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मियों की तरह लाभ मिलेंगे.